Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeLUCKNOWप्रयागराज में प्रथम अमृत स्नान करने वाले सभी श्रद्धालुओं को बधाई:सीएम योगी

प्रयागराज में प्रथम अमृत स्नान करने वाले सभी श्रद्धालुओं को बधाई:सीएम योगी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के के मुख्यमंत्री ने योगी आदित्यनाथ ने एक्‍स पोस्ट कर प्रयागराज में प्रथम अमृत स्नान करने वाले सभी श्रद्धालुओं को बधाई दी और कहा कि हमारी सनातन संस्कृति और आस्था का जीवंत स्वरूप है। आज आस्था के महापर्व ‘मकर संक्रांति’ के पावन अवसर पर महाकुंभ-2025, प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर प्रथम अमृत स्नान कर पुण्य अर्जित करने वाले सभी श्रद्धालुओं को बधाई| तीर्थराज में महाकुंभ की भव्य शुरुआत हो चुकी है। पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के बाद अब मंगलवार को महाकुंभ का महास्नान जारी है।
संगम पर डुबकी के लिए कड़ाके की ठंड की चिंता किए बिना देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। विदेशी भक्त भी महाकुंभ पहुंच रहे हैं। कुंभ मेला क्षेत्र दिव्य सजावट और भव्य तैयारियों से जगमगा उठा है। चारों ओर आध्यात्मिकता का प्रकाश और धर्म की गूंज है। आज मकर संक्रांति पर्व पर अखाड़ों का अमृत स्नान करीब साढ़े नौ घंटे तक चलेगा। शिविर से निकलने और वापस आने में 12 घंटे से भी अधिक समय लगेगा। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments