फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) श्री मंगला गौरी सेवा समिति के तत्वावधान में पांचवा सामूहिक विवाह समारोह 14 जनवरी को गुड़गांव देवी मंदिर के प्रांगण में धूमधाम से होगा।
यह जानकारी देते हुए समिति के मीडिया प्रभारी गौरव तिवारी सीपू तिवारी ने बताया कि दोपहर 11 बजे द्वाराचार होगा, दोपहर 2 बजे जय माल और शाम 6 बजे विदाई होगी। उन्होंने बताया कि आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजन में 17 विवाह होंगे समिति द्वारा चयनित नवयुगलों का विवाह संस्कार आचार्य शिवनारायण तिवारी संपन्न करेंगे मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी नेत्री डा. मिथलेश अग्रवाल रहेंगी| उन्होंने सभी भक्तों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।
सामूहिक विवाह का 14 जनवरी को होगा आयोजन
RELATED ARTICLES