Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगर्भवती महिला की मौत, हत्या का आरोप

गर्भवती महिला की मौत, हत्या का आरोप

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) विवाहिता की तबियत बिगड़ने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया| जहाँ उसकी मौत हो गयी| मायके वालों नें हत्या का आरोप लगाया|
पड़ोसी जनपद कन्नौज के ग्राम तैहसीपुर निवासी सियाराम दोहरे ने अपनी पुत्री 27 वर्षीय पूनम उर्फ प्रीति की शादी ग्राम गोसरपुर निवासी सुरजीत जाटव के साथ हुई थी | दोनों नें कोर्ट मैरेज की थी| प्रीति लगभग 8 माह से गर्भवती थी| सुरजीत का कहना है कि पत्नी प्रीति की हालत खराब थी| लिहाजा उसका मोहम्मदाबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था| बीती रात पूनम उर्फ प्रीति की अचानक मौत हो गयी| मृतका के स्वजनों नें मौके पर आकर पति सुरजीत व मां आशा पर हत्या का आरोप लगाया| भाई राजेश की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला, फॉरेंसिक टीम व नायब तहसीलदार सनी कन्नौजिया ने जांच के बाद शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया|




RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments