फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) घर से बेदखल मीटर रीडर नें फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला बनखड़िया निवासी 30 वर्षीय जितेन्द्र शाक्य पुत्र लालाराम थाना मऊदरवाजा के नगला खैरबंद में किराये के मकान में पत्नी मुस्कान के साथ कमरा किराये पर लेकर रह रहा था| वह बिजली विभाग में मीटर रीडर का कार्य करता था| मिली जानकारी के मुताबिक परिजन उसे बेदखल कर चुके थे| सुबह 9:30 बजे उसने घर के कमरें में मफलर से जंगले में फांसी लगा ली| जितेन्द्र की मौत से पत्नी मुस्कान का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक के एक चार साल का पुत्र हर्ष है| सूचना पर पंहुची पुलिस नें शव को कब्जे में लिया| थानाध्यक्ष बलराज भाटी नें बताया की मृतक को परिजनों नें बेदखल कर दिया था| उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है|
मीटर रीडर नें फांसी लगाकर दी जान
RELATED ARTICLES