फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) मार्ग दुर्घटना में बाइक सबार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये| उन्हें उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में लाया| जहाँ एक को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दूसरे की हालत नाजुक होनें पर रिफर कर दिया गया|
थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम पट्टी दारापुर निवासी 25 वर्षीय अखिलेश पुत्र विश्राम मार्बल कारीगर था। वह अपने साथी गाँव के ही 25 वर्षीय रंजीत पुत्र प्रकाश के साथ शहर में काम करने के लिए गया था| बुधवार रात दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। इटावा बरेली हाई-वे पर थाना राजेपुर के ग्राम चाचूपुर के निकट तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दो घायल हो गए। 108 एंबुलेंस से लोहिया अस्पताल लाया गया। डियूटी पर तैनात ईएमओ डॉ. अभिषेक चतुर्वेदी ने अखिलेश को मृत घोषित कर दिया गया। घायल रंजीत की हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया। अखिलेश की मौत पर उसकी माँ कलावती, बहन रूबी, भाई विमलेश का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। थाना राजेपुर पुलिस नें बाइक को लाकर थानें में खड़ा करा लिया|
हाई-वे पर पिकअप की टक्कर से बाइक सबार मार्बल कारीगर की मौत, साथी घायल
RELATED ARTICLES