फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कुंभ मेले को देखते हुए आली के भाव में सुर्खी आनें की उम्मीद किसान को है| फिलहाल को भाव स्थिर रहा | आलू 1231 से 1411 रूपये कुंतल तक बिक्री हुआ|
शहर की सातनपुर आलू मंडी में बुधवार को आलू की आवक 55 से 60 मोटर आवक हुई| बाहरी मंडियों में अच्छी मांग के चलते बिक्री भी बेहतर हुई है| किसानों को उम्मीद है कि महाकुंभ शुरू होने पर भाव में सुर्खी आएगी|
मंडी सचिव व आढतियों की बैठक होनें की सम्भावना
आलू मंडी में किसान से 50 किलो की तौल पर 47 किलो के दम मिलने पर इसका भाकियू जबरदस्त विरोध कर रही है| लिहाजा अब जल्द ही मंडी सचिव व आढ़तियों की बैठक होनें के कायस लगाये जा रहें हैं|
मंडी में 1411 रूपये कुंतल बिक्री हुआ आलू
RELATED ARTICLES