Wednesday, January 8, 2025
spot_img
HomeCRIMEपूर्ति निरीक्षक को कोटेदार पुत्र नें दी धमकी

पूर्ति निरीक्षक को कोटेदार पुत्र नें दी धमकी

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) पूर्ति निरीक्षक द्वारा अबैध राशन कार्ड कटनें पर कोटेदार पुत्र नने धमकी दी| मामले में एडीएम से शिकायत की गयी है|
पूर्ति निरीक्षक राजेपुर अमित चौधरी नें ग्राम उधरनपुर लीलापुर के अनुसूचित वस्तु विक्रेता जगदीश सिंह द्वारा दो राशन कार्ड की केवाईसी ना करानें पर उन्हें शक होनें पर निरस्त कर दिया| जानकारी होनें पर कोटेदार जगदीश सिंह के पुत्र राहुल सिंह ने पूर्ति निरीक्षक को व्हाट्सएप पर धमकी दे डाली| पूर्ति निरीक्षक नें मामले की शिकायत एसडीएम अतुल कुमार से की| उप जिलाधिकारी द्वारा कोटेदार को नोटिस देकर 6 माह तक के राशन वितरण अभिलेख भी तलब किये हैं|



RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments