Tuesday, January 7, 2025
spot_img
HomeUncategorizedस्वर्गधाम की रेट लिस्ट जारी, अबैध वसूली पर पाबंदी

स्वर्गधाम की रेट लिस्ट जारी, अबैध वसूली पर पाबंदी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पांचाल घाट पर मृतको के परिजनो से अंतिम संस्कार के नाम पर एक गिरोह विगत कई सालो से सक्रिय होकर अवैध वसूली को अंजाम दे रहे थे। जिस पर अब पूर्णतः रोक लगाने मे फर्रुखाबाद विकास मंच की अहम भूमिका है। विकास मंच अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने अहम बैठक मे नाव से विसरा सिराने आने जाने व चिता एवं साफ-सफाई, डोम वाल्मीकि का शुल्क निर्धारित कर दीवार पर पेंट करा दिया है।

फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष भइयन मिश्रा ने पांचाल घाट स्वर्ग धाम में हो रही मृतको के परिजनो से अंतिम संस्कार अवैध वसूली को रोकने में आवाज उठाई थी। जिससे अवैध वसूली बंद हो गई है। समाज सेवी भइयन मिश्र ने प्रबुद्ध वर्ग की बैठक बुलाकर अहम प्रस्ताव पर निर्णय लिया है। जिसमे स्वर्ग धाम पांचाल घाट पर चिता एवं साफ सफाई डोम वाल्मीकि का 250 रूपये शु:ल्क तथा नाव से विसरा सिराने आने जाने का 100 रूपया शु:ल्क निर्धारित किया गया
है। निर्धारित शु:ल्क पर जनता को जागरूक करने के लिये स्वर्ग धाम पांचाल घाट की दीवारो पर भी पेंट कर लिखा दिया गया है। जिसके बाद अब किसी भी तरह की अवैध वसूली पर पूर्णतः रोक लग गयी है। मालूम हो कि अवैध वसूली करने वाले शातिर युवक एक फर्जी संस्था का रजिस्ट्रेशन कराकर अवैध रूपये वसूली करते थे। जिसमे महीने मे लाखो रूपये की अवैध कमाई करते थे। भइयन मिश्र के साहसिक कदम की हर जगह सराहना हो रही है। समाज सेवी भइयन मिश्र ने बताया कि जल्द ही विधुत शव दाह संस्कार योजना पर भी बैठक बुलाकर निर्णय लिया जायेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments