Sunday, January 5, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSविहिप नेता करेंगे माधौपुर के नर्मदेश्वर महादेव का पूजन

विहिप नेता करेंगे माधौपुर के नर्मदेश्वर महादेव का पूजन

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर का माधौपुर गाँव जेएनआई न्यूज की पहल के साथ ही लगातार सुर्ख़ियों में हैं| मंदिर को कब्जा मुक्त करानें से लेकर मूर्ति स्थापना और महापूजा का कार्यक्रम पूर्ण होने के साथ ही मन्दिर में आमजन मानस नें भी पूजापाठ शुरू कर दी है|
बुधवार को विश्व हिन्दू परिषद के जिला उपाध्यक्ष डा. अविनाश पाण्डेय अपने साथियों के साथ माधौपुर में प्राचीन शिव मन्दिर में पंहुचेंगे| लगभग डेढ़ सौ साल से कब्जा किये गये शिव मंदिर को मुक्त कराया गया है| बुधवार दोपहर लगभग 11:30 बजे विहिप जिला उपाध्यक्ष भव्य पूजन करेंगे| वहीं शहर से भी तमाम लोग लगातार मंदिर में पंहुचकर दर्शन करनें में जुटे हैं|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments