Sunday, January 5, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSलोधी राजपूत एकता दिवस पर निकाली बाइक रैली

लोधी राजपूत एकता दिवस पर निकाली बाइक रैली

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) लोधी राजपूत एकता दिवस पर लोधी युवा संगठन की ओर से आज समाज की एकजुटता के लिए नवाबगंज के उम्मरपुर सलेमपुर से बाइक रैली का आयोजन किया गया| जिसमे बड़ी संख्या में युवाओं नें हिस्सा लिया|
रैली का शुभारम्भ संकिसा चेयरमैंन प्रतिनिधि राहूल राजपूत, नवाबगंज चेयरमैंन अनिल राजपूत, सांसद पुत्र अमित राजपूत व रजनेश लोधी नें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया| जिसमे दर्जनों की संख्या में चार पहिया वाहन भी शामिल हुए| रैली के माध्यम से समाज को एक जुट करनें और मजबूत करनें पर बल दिया गया| रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए| सांसद मुकेश राजपूत, अनुज राजपूत, अभय लोधी राजपूत, हेम सिंह लोधी, दीपक राजपूत, धर्मेंद्र राजपूत आदि रहे|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments