Wednesday, January 1, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSराशन कार्ड काटने पर लगाये मकान बिकाऊ के पोस्टर

राशन कार्ड काटने पर लगाये मकान बिकाऊ के पोस्टर

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) राशन कार्ड व पेंशन कट जानें से खिन्न परिवार मकान बिकाऊ के पोस्टर लगाकर अनशन पर बैठ गया| जानकारी होनें पर तहसीलदार मौके पर पंहुचे और कार्यवाही का भरोसा देकर अनशन खत्म कराया| अमीन व उनके पुत्र के खिलाफ मोर्चा खोला गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम बली पट्टी रानी गांव निवासी रामपाल पुत्र शंकर लाल का कहना है कि उनका राशन कार्ड व पेंशन कटवा दिये गये| जिससे उनका परिवार भूख मरी की कंगार है| जिला प्रशासन के साथ ही मंत्री से शिकयत की लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई तो परिवार नें मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिये और अनशन शुरू कर दिया| जानकारी मिलने पर तहसीलदार कर्मवीर, थाना प्रभारी मिनेश पचौरी मौके पर पंहुची| तहसीलदार नें पीड़ित परिवार से जानकारी ली, पीड़ित परिवार नें अमीन राजेश शुक्ल व उनके पुत्र नारायण के खिलाफ नाराजगी जाहिर की| तहसीलदार नें भरोसा दिलाया कि न्याय मिलेगा। जांच के बाद कार्रवाई होगी व समस्या का समाधान किया जाएगा। जिसके बाद अनशन खत्म हो गया|



RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments