फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) साइकिल से घर जा रहे वृद्ध व दो बाइक सबारों को किसी अज्ञात वाहन नें टक्कर मार दी| जिससे तीनों घायल हो गये| तीनों को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया , जहाँ चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया|
कोतवाल क्षेत्र के ग्राम पपड़ी मिलकिया निवासी 60 वर्षीय नरेंद्र सिंह पुत्र उजागर सिंह साइकिल से सब्जी आ रहे थे| जब वह कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में झन्नाखार पुलिया के निकट पंहुचे तो किसी अज्ञात वाहन नें टक्कर मार दी| जिससे नरेंद्र सिंह गंभीर घायल हो गये| उसी दौरान बाइक से आ रहे हरदोई के थाना लोनार मेहंदियापुर निवासी 22 वर्षीय सुमित पुत्र बुद्धा व उसका चचेरा भाई 18 वर्षीय शिवम पुत्र सत्यपाल बाइक से जा रहे थे| उसी दौरान उनके भी टक्कर मार दी, जिससे दोनों भी गंभीर रूप से घायल हो गये| तीनो को सीएचसी लाया गया, जहाँ चिकित्सक नें नरेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया| घायल बाइक सवार दोनों युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर कर दिया। पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया