Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedतेंदुआ नही जंगली बिल्ली होनें की पुष्टि

तेंदुआ नही जंगली बिल्ली होनें की पुष्टि

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार को सीसीटीवी में कैद हुआ तेंदुआ जैसे जानवर की जंगली बिल्ली होनें की पुष्टि हुई है| जिससे फिलहाल वन विभाग ने राहत की सांस ली है| लेकिन इसके बाद भी ग्रामीणों को झुंड में निकलने की सलाह दी गयी है|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम नूरपुर के निवासी अजय शर्मा के घर पर लगे सीसीटीवी में कैद हुये जानवर को तेंदुआ का बच्चा होनें की चर्चा जोर पकड़ गयी| जिससे ग्रामीण भी दहशत में आ गये| सूचना पर वन विभाग द्वारा सीसीटीवी का फुटेज और अन्य साक्ष्य भारतीय वन्यजीव संस्थान (डब्ल्यूआईआई) को जाँच के लिए भेजा गया| मिली जानकारी के मुताबिक जाँच में सीसीटीवी में कैद हुआ जानवर जंगली बिल्ली होनें की पुष्टि हुई है| जिससे फिलहाल लोगों नें राहत की साँस ली है|
डीएफओ प्रत्यूष कटियार नें जेएनआई को बताया कि डब्ल्यूआईआई की जाँच में जंगली बिल्ली मिलने की पुष्टि हुई है| फिर भी ग्रामीणों को झुण्ड में चलने, रात में घर से निकलते समय साबधान रहने और बच्चो की निगरानी की सलाह दो है| जंगली बिल्ली से कोई खास खतरा नही है|

Most Popular

Recent Comments