Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeUncategorizedक्रिसमस व नववर्ष पर रात्रि 11 बजे तक खुलेंगीं शराब की दुकानें

क्रिसमस व नववर्ष पर रात्रि 11 बजे तक खुलेंगीं शराब की दुकानें

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी डा. वीके सिंह के आदेश से जनपद की सभी शराब दुकानें क्रिसमस व नववर्ष पर रात्रि 11 बजे तक खुलेंगी|
दरअसल देशी शराब, विदेशी शराब व माडल शॉप की जनपद में सभी दुकानें रात्रि 10 बजे तक खोलनें के आदेश हैं| लेकिन जिलाधिकारी के सभी शराब दुकानों को आदेश जारी किये हैं| आदेश में कहा है कि क्रिसमस पर्व के उत्सव के अवसर पर 24 दिसंबर व 25 दिसंबर व नववर्ष के तहत 31 जनवरी को रात्रि 10 बजे की जगह 11 बजे तक शराब दुकानें खोलीं जायेंगी|

Most Popular

Recent Comments