Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबैन नें बाइक में पीछे से मारी टक्कर, तीन स्कूली बच्चो...

बैन नें बाइक में पीछे से मारी टक्कर, तीन स्कूली बच्चो सहित चार घायल

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) तेज रफ्तार बैन नें पीछे से बाइक के टक्कर मार दी| जिसमें बाइक सबार तीन बच्चो सहित चार घायल हो गये| घायलों को सीएचसी में भर्ती किया गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम चंदोखा निवासी विपिन कुमार मंगलवार सुबह लगभग 9:15 बजे बाइक से अपने भतीजे 10 वर्षीय राघव पुत्र रणवीर सिंह, 6 वर्षीय दिव्यांशी पुत्र रणवीर सिंह व 13 वर्षीय प्रांजुल पुत्र जगवीर सिंह को लेकर सरस्वती शिक्षा निकेतन गांधी स्कूल आ रहे थे| निबिया गाँव के निकट विद्यालय से बच्चे ला रही बैन नें बाइल में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी| जिससे तीनों बच्चो के साथ विपिन भी घायल हो गये| सभी घायलों को सीएचसी राजेपुर लाया गया| प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सोलंकी नें बताया कि मामले की जानकारी मिली है, तहरीर आनें पर कार्यवाही की जायेगी|


Most Popular

Recent Comments