Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSघोड़ा नखास चौकी प्रभारी व सिपाही लाइन हाजिर

घोड़ा नखास चौकी प्रभारी व सिपाही लाइन हाजिर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने घोड़ा नखास चौकी प्रभारी व सिपाही को लाइन हाजिर किया है|
बीती रात शहर कोतवाली के घोड़ा नखास चौकी प्रभारी कीर्ति प्रकाश कनौजिया व सिपाही विजय कुमार को लाइन हाजिर किया गया है| जबकि थाना मऊदरवाजा में तैनात उपनिरीक्षक इमरान फरीद की चौकी इंचार्ज नखास के पद पर तैंनाती की है|

Most Popular

Recent Comments