Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSभाव गिरने से मंडी में आलू की आवक सुस्त

भाव गिरने से मंडी में आलू की आवक सुस्त

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शहर की सातनपुर आलू मंडी में आलू के भाव के गिरवट आनें से आवक पर भी फर्क पड़ा है| लिहाजा रविवार को खरीद भी कम रही|
जनपद फर्रुखाबाद की सातनपुर आलू मंडी में रविवार को लगभग 80 गाड़ी आलू की आवक हुई|बीते दिन लगभग 100 गाड़ी आलू की अवाक हुई थी| भाव बीते दिनों जैसे ही रहे| अधिकतर आलू 601 से 701 रूपये पैकेट तक आलू बिक्री हुआ| खुला आलू 1301 से 1351 रूपये कुंतल आलू की बिक्री हुई| खरीद भी सुस्त रही| आलू कारोबारियों की मानें तो बाहरी मंडियों में भाव गिरने से सातनपुर मंडी के भाव भी गिरे हैं|
एक जनवरी से रविवार बंदी शुरू
आगामी 1 जनवरी से सातनपुर आलू मंडी रविवार के दिन बंद रहेगी| लिहाजा सोमबार से शनिवार तक ही आलू बिक्री किया जायेगा|

Most Popular

Recent Comments