फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) दबंग ने सब्जी विक्रेता उसकी पत्नी व बेटी को सरे बाजार बेहरमी से जमकर पीट दिया| जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है|
शहर कोतवाली के तलैया फजल इमाम निवासी सब्जी विक्रेता बीनू गुप्ता की लाल सराय में सब्जी की ठेली लगाता है| बुधवार देर शाम लाल सराय निवासी एक दबंग ने बीनू, उसकी पत्नी प्रभा गुप्ता, पुत्री वंशिका गुप्ता के साथ जमकर मारपीट कर दी| जिसका वीडियो वायरल हो रह है| पुलिस नें मौके पर आकर जाँच पड़ताल की|
दबंगों ने सब्जी विक्रेता को पीटा बचाने पहुंची उसकी पत्नी और पुत्री को भी दबंग ने नहीं बक्शा सारे बाजार ईटा लेकर किया हमला राहगीर बने तमासबीन मामला थाना कोतवाली क्षेत्र के निकट लाल साराय पानी टंकी के पास का
मारपीट का सोशल मीडिया पर हो रहा वीडियो वायरल वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली पुलिस ने सब्जी विक्रेता निवासी तलैया फजल इमाम के घर पहुंच कर मामले की जानकारी ली सब्जी विक्रेता बीनू गुप्ता का लाल साराय टंकी के निकट रहने वाले दबंग से किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिस पर उसने बीनू गुप्ता के ऊपर हमला कर दिया मामले की जानकारी होने पर बीनू गुप्ता की पत्नी प्रभा गुप्ता पुत्री वंशिका गुप्ता आदि परीजन मौके पर पहुंचे और मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की लेकिन दबंग ने उसकी पुत्री और पत्नी पर भी हमला कर दिया और ईटा लेकर जान से मारने की धमकी दी जिसका वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर बनाकर वायरल कर दिया वीडियो वायरल होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की