आयुर्वेदिक शिविर में 776 मरीजों का हुआ उपचार

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता)आयुष सोसायटी लखनऊ द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया| जिसमे कुल 776 मरीजों का उपचार हुआ|

तहसील अमृतपुर के ग्राम सबलपुर के संविलियन विद्यालय परिसर में कैंप लगाकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिमसे आयुर्वेदिक, यूनानी व होम्योपैथिक दवाइयों के चिकित्सकों नें शासन के निर्देश पर कैंप लगाकर मरीजों को देखकर नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया। नोडल अधिकारी शिवम गुप्ता, कार्यक्रम प्रबंधक विष्णु कुमार, डॉ. शैफाली भदौरिया, डॉ. गौरी शंकर, डॉ. असलम, डॉ. सुरेंद्र सिंह, डॉ. बचऊ लाल ने मरीजों को दवा दी| शिविर में 776 मरीज देखे गये, 290 मरीज आयुर्वेद, 125 मरीज यूनानी, 236 मरीज होम्योपैथिक व 125 मरीज योग के माध्यम से देखे गये। इन मरीजों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की जानकारियां दी गई। व्यायाम योग करने के गुण बताए गये और बीमार परेशान मरीजों को चिकित्सकों द्वारा जांच के बाद नि:शुल्क दवाईयों दी गई।