फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) पावर कारपोरेशन के एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का लाभ अधिक से अधिक उपभोक्ता उठा सकें, इसके लिए मंगलवार को जिले भर में जागरूकता रैली निकाली गई। अभियान चलाया गया। एसडीओ मनीष वर्मा के नेतृत्व में विद्युतर्मियाें ने कस्बे में जागरूकता रैली निकालकर उपभोक्ताओं को योजना के प्रति जागरूक किया।
एसडीओ मनीष वर्मा के नेतृत्व में कस्बा नवाबगंज में बिजली विभाग द्वारा 15 दिसंबर से ब्याज माफी एवं बकाया वसूली जमा करने के लिएओटीएस योजना लागू की गयी है| मंगलवार को कस्बे में बैंड बाजे के साथ बिजली कर्मचारी ओटीएस बैनर और पंप लेट वितरित करते हुए जागरूकता रैली में निकले| उपभोक्ताओं को बिल जमा करने को जागरूक किया| अवर अभियंता हर्ष कुमार, सागर, मुकेश,नीरज,शंखवार,शैलेन्द्र,अनुरुद्ध,प्रमोद,राजीव,विकाश हुकुम सिंह आदि लोग मौजूद रहे।