फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) कार व ट्रैक्टर की आमने-सामने की भिडंत में कार चालक की मौत हो गयी| पुलिस ने शव का पंचनामा भरा|
जनपद हरदोई के पाली ग्राम राजपुर लभेडा निवासी चालक रमेश सिंह पुत्र शेर सिंह कार से फर्रुखाबाद की आ रहे थे | कार शाहजहाँपुर के अल्लागंज थाना क्षेत्र के रामगंगा पुल पर ट्रैक्टर से टकरा गयी, जिससे कार चालक रमेश सिंह घायल हो गये| उसे सीएचसी लाया गया, जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया| घटना अल्लाहगंज की होने के कारण राजेपुर थानें के दारोगा अस्तोश सिंह सिंह ने भरा| राजेपुर थाना प्रभारी योगेन्द्र कुमार सोलंकी ने बताया कि दुर्घटना अल्हागंज की है|