फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद’ के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक डॉ. प्रवीण तोगड़िया फर्रुखाबाद पंहुचे। यहां संगठन के कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। तोगड़िया ने कहा कि हिंदू आज खतरे में हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। उन्होंने हर सप्ताह हनुमान चालीसा का पाठ गांव-गांव कर लोगों को जागरूक करने की कार्यकर्ताओं से अपील की।
प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में वह भ्रमण कर रहे हैं| इस दौरान डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि हिंदू धर्म , हिंदू राष्ट्र , हिंदू समाज को भगवान ने बनाया है, लेकिन आज हिंदू खतरे में है। दुनिया की आठ सौ करोड़ की आबादी में मात्र सौ करोड़ हिंदू बचे हैं। वो बांग्लादेश के द्वारा हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार पर कहा कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह व राजनाथ सिंह उनके साथ गप्पे लड़ाते है| सभी मेरे इतने ही आक्रामक है| लिहाजा एक बार पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिये थे, मनाओ यदि नही मानते है तो फिर बांग्लादेश के चार टुकड़े होंगे| उन्होंने भारत में हिंदुओं की घटती जनसंख्या पर उन्होंने चिंता जताई। तोगड़िया ने कहा कि हम तन मन धन से हिंदुओं के लिए काम करेंगें। तोगड़िया ने हर गांव हर सप्ताह लोगों को इकट्ठा करके हनुमान चालीसा का पाठ करने की अपील की उन्होंने कहा की कुम्भ में वह 35 हजार लोगों के रुकने की व्यवस्था करेंगे| प्रयागराज रेलवे स्टेशन व बस अड्डे से कुम्भ तक नि:शुल्क वाहन की व्यवस्था वृद्ध जनों के लिए की जायेगी| इसके साथ ही मोबाइल चार्जिग के लिए पावर बैंक की व्यवस्था करनें की बात कही| उन्होंने कहा की कुम्भ की व्यवस्था में वह अपने 5000 कार्यकर्ता लगायेंगे | डॉ. प्रभात अवस्थी के आवास पर जानें के साथ ही कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया|