फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सोमवार सुबह अचानक तेदुआ ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया, जिससे कई ग्रामीण घायल हो गए। घायलों को लोहिया अस्पताल भेजा गया। आलाधिकारी मौके पर पहुंचे।
थाना मऊदरवाजा के जसमई दरवाजा के निकट खेतों में एक तेदुआ आ गया। उसने खेत में काम कर रहे कई ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। जिससे कई ग्रामीणों को घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल ग्रामीणों को लोहिया अस्पताल भेजा गया। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह, एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति मौके पर पहुंचे। उनके सामने ही तेदुआ ने कई ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। जिससे दोबारा कई ग्रामीण घायल हो गए। कुछ पुलिस कर्मी भी घायल होने की सूचना मिली।
प्रभागीय वनाधिकारी प्रत्यूष कटियार ने बताया तेदुआ आया है जिसने ग्रामीणों पर हमला बोला है उनके भी तीन वन विभाग के कर्मचारी घायल हुए है उसको पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है|