जिले में कल होंगे ‘अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद’ के अध्यक्ष डा.प्रवीन तोगड़िया

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) भारत के डॉक्टर, कैंसर सर्जन और हिन्दू राष्ट्रवाद के प्रबल उद्घोषक डा. प्रवीन तोगड़िया का जिले में सोमवार को आगमन हो रहा है| जिससे उनके समर्थकों में उत्साह है|
विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व अन्तरराष्ट्रीय अध्यक्ष हैं व ‘अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद’ के अध्यक्ष डा. प्रवीन तोगड़िया जनपद में सोमवार को पंहुच रहें हैं| विगत दिनों संघ के वरिष्ठ नेता डा. ब्रह्मदत अवस्थी का निधन हो गया था| प्रवीन तोगड़िया व स्वर्गीय अवस्थी के बेहद करीबी सम्बन्ध थे| लिहाजा प्रवीन तोगड़िया स्वर्गीय अवस्थी के आवास नगला दीना भोलेपुर में जायेंगे| जहाँ उनके पुत्र डा. प्रभात अवस्थी से भेट करेंगे| इसके साथ ही वह स्वामी धर्मदेव आश्रम पंचदशनाम जूना अखाड़ा 6 वीं सीढ़ी पांचाल घाट भी जायेंगे| इसके साथ ही अन्य कई जगह कार्यक्रम के बाद वह अमेठी कोहना पांचाल घाट पर उमले शुक्ला के आवास पर रात्रि विश्राम करेंगे| 10 दिसंबर को बरेली जनपद के लिए प्रस्थान करेंगे|