रेलवे लाइन के किनारे पड़ी मिली युवक की लाश

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीती रात घर से निकले युवक शव सुबह रेलवे लाइ के किनारे पड़ा मिला| सूचना पर परिजन व पुलिस मौके पर आ गये| परिजनों नें हत्या कर शव फेंकनें का आरोप लगाया| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

थाना कादरी गेट के बढ़पुर स्थित क्रिश्चियन कालेज तलैया निवासी 25 वर्षीय अमित श्रीवास्तव पुत्र खुशीराम बीती रात लगभग 10 बजे अपने घर चाय पीकर निकला| सुबह तक वह घर नही लौटा| परिजनों नें आस-पास तलाश किया| सुबह लगभग 8:30 बजे उसका शव सातनपुर गाँव के निकट रेलवे लाइन के किनारे पड़ा मिला| सूचना पर उसके परिजन मौके पर आ गये| मृतक की माँ उमा देवी की पूर्व मे ही मौत हो चुकी है| मृतक 6 भाई व एक बहन में सबसे छोटा था| सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक कादरी गेट आमोद कुमार, आईटीआई चौकी प्रभारी दीपक भाटी पुलिस के साथ मौके पर आ गये| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|