बुलेरो की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत, दूसरा गंभीर

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद :(जहानगंज संवाददाता) बाइक से घर जा रहे दो युवकों को बुलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी, दोनों को सीएचसी कमालगंज लाया गया, जहां चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दूसरे को लोहिया अस्पताल रिफर किया। थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम आलूपुर निवासी 32 वर्षीय रंजीत पुत्र बालजीत व 28 वर्षीय आकाश पुत्र रूपराम शुक्रवार शाम फर्रुखाबाद से वापस घर जा रहे थे, उसी दौरान थाना जहानगंज क्षेत्र में छिबरामऊ फतेहगढ़ स्टेट हाई- वे पर ग्राम महरुपुर बीजल के निकट तेज रफ्तार बुलेरो ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार रंजीत व आकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। सरकारी एंबुलेंस से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज में भर्ती कराया गया । जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ. विकास पटेल ने रंजीत को मृत घोषित कर दिया व घायल आकाश की गंभीर हालत पर लोहिया के लिए रेफर कर दिया। हेलमेट होता तो बच जाती जान मिली जानकारी के अनुसार दोनों बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे, यदि हेलमेट लगा होता तो जिंदगी बच भी जाती।