‘कत्ल’ में सक्सेना वैश्य समाज के नेता व उसके भाई सहित तीन को आजीवन कारावास

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कत्ल करनें के मामले में न्यायालय नें दो सगे भाईयों सहित तीन को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है|
साल 2003 में शहर कोतवाली में हत्या का मुकदमा अजय सक्सेना पुत्र बालक राम निवासी ग्राटगंज फर्रुखाबाद, राजू वर्मा व राज कपूर निवासी लाल सराय फर्रुखाबाद के खिलाफ दर्ज हुआ था| अभियुक्त अजय सक्सेना सक्सेना वैश्य समाज का नेता है| पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया| न्यायालय ने मुकदमेम्की सुनवाई के बाद दोषियों को आजीवन कारावास की सजा व 50-50 हजार के अर्थदंड से दंडित किया है|