फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की गई। इस दौरान उन्हें याद करते हुए बाबा साहब के महान कार्यो के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाई गई। सपा नें अपने जिला कार्यालय पर भी गोष्ठी का आयोजन किया|
सपा कार्यालय पर मनाया गया बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस आज दिनांक 6 दिसंबर को आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर संविधान के रचयिता भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मनाया गया।
जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में सपा के नेताओं ने बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किये| संगोष्ठी में जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि डा. अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर सपा के कार्यकर्ता संकल्प लें कि वह अपनी की जी जान लगा करके 2027 में सपा को विजयश्री दिलायेंगे। समस्त पार्टी के पदाधिकारीयों को वोट बढ़ाने पर जोर दिया, कहा जब वोट ही नहीं होगा तो कैसे सरकार बनाएंगे। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ संगठनों को छोड़कर किसी ने भी फ्रंटल संगठन में पूरा संगठन सक्रिय तौर पर नहीं बनाया है| जिसे जल्द से जल्द सक्रिय करें। उन्होंने कहा कि आरोप प्रत्यारोप से काम नहीं चलेगा, काम करना पड़ेगा। जिलाध्यक्ष आलोचना करने वालों से भी रूष्ठ नजर आए और कहा कि संगठन वोट बढ़ाने का काम करेगा तो संगठन ही तय करेगा की टिकट किसे मिले। काम करने वाले लोग आगे आएं, पार्टी में निष्ठावान लोगों को जिलाध्यक्ष ने आगे बढ़ने का वादा किया। पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत ने कहा की किसी भी महान शख्सियत को जाति की क्यारियों में नहीं बांटा जा सकता, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर स्वयं में एक आंदोलन थे। उन्होंने समाज के निचले पायदान से उठकर के पिछड़े,शोषित और वंचित समाज को बराबरी का हक दिलाने का काम किया। पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत ने पिछले दिनों पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में हुई दो नेताओं के बीच की घटना पर विरोध दर्ज करते हुए कहा कि पार्टी में रहकर के कुछ नेता हमारी पार्टी के ही पीडीए के नेताओं की बेज्जती करते हैं इसे वह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगी। उनका इशारा पिछले दिनों पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पार्टी के ही दो नेताओं के बीच हुई झड़प और गाली गलौज करने पर था, जिससे वह आहत नजर आई। पूर्व मंत्री एवं कायमगंज विधानसभा से प्रत्याशी रहे सर्वेश अंबेडकर ने कहा कि हमें पीडीए के समाज को बाबा साहब की सोच से जोड़कर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करना होगा। जिला उपाध्यक्ष मारिया आलम, जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव,जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादवने विचार व्यक्त किये| संचालन जिला महासचिव इलियास मंसूरी ने किया। भोजपुर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव, बेचें लाल यादव,अमन सूर्यवंशी,अशोक अंबेडकर, डॉ. बलराम यादव, अनुराग यादव, देवेंद्र सिंह यादव, रामशरण कठेरिया, बंटी यादव आदि रहे |