Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदिन दहाड़े किसान के घर से 10 लाख की चोरी

दिन दहाड़े किसान के घर से 10 लाख की चोरी

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) ग्रामीण के घर से दिन-दहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया गया| जिससे ग्रामीणों में रोष है| पीड़ित नें पुलिस को तहरीर दी| पुलिस नें मामले की तहकीकात की|

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खजुरी निवासी अश्वनी राजपूत अपने छोटे भाई, चंदन सिंह व रुद्र प्रताप के साथ एक ही मकान में रह रहें हैं l 6 दिसंबर की दोपहर 12 बजे अश्वनी की पत्नी अर्चना घर के बाहर बने अहाते में जानवरों के लिए भूसा लेने चली गयीं तथा अर्चना की देवरानी माला भी घर के कमरों तथा मुख्य दरवाजे की कुंडी लगाकर अहाते में बने बाथरूम में नहाने के लिए चली गई l अश्वनी का भाई चंदन सिंह अपना ट्रैक्टर ठीक करने मोहम्मदाबाद आया था l घर पर कोई नहीं था जिसका फायदा उठाकर दो अज्ञात बाइक सबारों ने घर की कुंडी खोलकर कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर अर्चना की तीन लगभग 8 लाख के जेबरात व 2 लाख नगद चोरी कर लिये| l घटना की सूचना अश्वनी ने 112 पुलिस तथा थाना पुलिस को दी l सूचना पर 112 पुलिस तथा चौकी इंचार्ज नीव करोरी सूर्य प्रकाश उपाध्याय ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की तथा अश्वनी के मकान से कुछ दूरी पर मुख्य मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी , जिसमें दो संदिग्ध व्यक्ति अश्वनी के मकान पर आते तथा जाते हुए दिखाई दिए l अर्चना ने कोतवाली में तहरीर दी कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया तहरीर मिली है मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, जांच की जा रही है|

Most Popular

Recent Comments