प्रधान के विकास कार्यों की जांच के दौरान ग्रामीणों में मारपीट, मौके से खिसके अधिकारी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विकास कार्यों की जाँच के जाँच के दौरान भडके ग्रामीणों में जमकर मारपीट की| मौके पर हुई मारपीट से अधिकारी मौके से खिसक गये|


थाना क्षेत्र के ग्राम बालीपट्टी में प्रधान शशि प्रभा की विकास कार्यों की शिकायत की गई थी| जिसकी जांच करने ग्राम विकास विभाग उपायुक्त महेंद्र कुमार, खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार जायसवाल, डीसी मनरेगा रणजीत सिंह, खंड मनरेगा अधिकारी राशिद सिद्दीकी, सचिव आशुतोष दुबे, अजीत कनौजिया आदि जाँच करने पंहुचे| जाँच के दौरान ग्रामीणों में जमकर मारपीट होनें लगी| जिससे हड़कंप मच गया| मौके पर मौजूद अधिकारी भी भागकर कार में बैठे| थानाध्यक्ष मिनेश पचौरी नें बताया कि मामले की कोई जानकारी नही है| सूचना मिलने पर जाँच की जायेगी|