रिश्तेदारों की फर्मों को किया भुगतान, जाँच में फंस सकते प्रधान

FARRUKHABAD NEWS


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)ग्रामीणों द्वारा प्रधान के खिलाफ की गयी शिकायत की जाँच करनें पंहुचे अधिकारियों को प्रारम्भिक जाँच में प्रधान दागदार मिले| जिसको लेकर जाँच अधिकारियों नें कार्यवाही किये जानें का भरोसा दिया है|
विकास खंड बढ़पुर के ग्राम पंचायत नगला कलार निवासी ग्राम पंचायत नगला कलार मौजा भाऊपुर खुर्द निवासी रूप लाल पुत्र बाबू राम आदि नें प्रधान प्रवेश कुमार की शिकायत जिलाधिकारी से की थी| जिसमे हैंडपम्प रिब्योर, मरम्मत, इंटरलाकिंग, सोख्ता गड्डा, कमरे के टायल्स आदि का बजट अपने रिश्तेदारों के खातों में करानें की शिकायत की गयी थी| मामले में जिलाधिकारी डा. वीके सिंह नें 27 बिंदु की शिकायत पर जाँच के आदेश दिये थे|
डीएम आदेश पर परियोजना निर्देशक कपिल कुमार, एई अमरेन्द्र श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता आरईएस वीरेंद्र कुमार आदि जाँच करने गाँव पंहुचे| उन्होंने गाँव में खुली बैठक कर ग्रामीणों से जानकारी की | इसके बाद कराये गये कार्यों का जायजा लिया| प्रधान प्रवेश कुमार व सचिव अंजली श्रीवास्तव से भी जानकारी की| निर्माण करायीं गयी सड़कों की पैंमाइश करायी| जाँच के दौरान ग्राम सचिव की ग्रामीणों से नोकझोंक भी हुई| ग्रामीणों नें ग्राम सचिव अंजली श्रीवास्तव पर फोन ना उठानें का आरोप लगाया|
परियोजना निर्देशक कपिल कुमार नें बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर जाँच प्रक्रिया सम्पन्न की गयी है| प्रधान के परिजनों की तीन फर्मो में पैसा ट्रांसफर किया गया है| कई कार्यो को कई बार होना दर्शाया गया| मौके पर जाँच की गयी है| अभिलेखों के आधार पर कार्यवाही की जायेगी|