लखनऊ: साल 2024 का नवंबर महीना खत्म होने वाला है धीरे-धीरे ठंड का प्रकोप बढता जा रहा है ग्रामीण इलाकों में कोहरा भी गिरने लगा है अंदेशा लगाया जा रहा है कि दिसंबर की शुरुआत से ही प्रदेश के प्रत्येक जिले में भयंकर ठंड पड़ने वाली है| नवंबर का पहला पखवारा गर्मी के प्रभाव में रहा लेकिन महीने के दूसरे पखवारे में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। बीते 10 दिनों से लगातार न्यूनतम तापमान औसत से कम दर्ज हो रहा है। इस बार नवंबर के दूसरे पखवारे में पिछले चार वर्षों का सबसे कम न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।पिछले 10 दिनों के तापमान और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव को देखते हुए दिसंबर की शुरुआत अधिक ठंड के साथ होने की संभावना है।
मौसम विज्ञानी के अनुसार पूर्वी अफगानिस्तान व पश्चिमी पाकिस्तान के ऊपर एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। इसके परिणामस्वरूप पश्चिमोत्तर भारत में बर्फबारी होगी।इसका असर एक से दो दिन में दिखेगा,पछुआ हवा के साथ आने वाली सर्द हवा से समूचे पूर्वी उत्तर प्रदेश का पारा और गिरेगा। दिसंबर की शुरुआत अपेक्षाकृत अधिक ठंड के साथ होगी।जिससे कोहरे और धुंध का प्रभाव दिसंबर में रह सकता है। ऐसे में गर्म कपड़े पहनें और ठंड से बचाव के उपाय करें।कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय सावधानी भी बरतें साथ ही किसान पाला से फसलों को बचाने के लिए उचित कदम उठाएं।