Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSस्वर्गधाम पर अवैध वसूली में पुलिस ने एक को दबोचा

स्वर्गधाम पर अवैध वसूली में पुलिस ने एक को दबोचा

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) पांचाल घाट स्थित स्वर्गधाम पर अबैध वसूली करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। दरअसल थाना कादरी गेट के पांचाल घाट पर स्वर्गधाम पर शवों का अंतिम संस्कार गंगा किनारे किया जाता है । जिससे वहां कई लोग शवों के संस्कार के नाम पर, सफाई के नाम पर, गंगा में अस्थि बिसर्जन के नाम पर व शव के अंतिम संस्कार के नाम पर पैसे की वसूली की जा रही थी, जिस पर फर्रुखाबाद विकास मंच जिलाध्यक्ष भईयन मिश्रा, बीजेपी नेता रामदास गुप्ता आदि सक्रिय हुए और अबैध वसूली कर रशीद काटने वाले लोगों को का विरोध किया। खुली बैठक कर सफाई कर्मियों को 250 रुपए व अस्ति विसर्जन के लिए नाविकों को 100 रुपये निर्धारित किए गए। वहीं दीवारों पर भी अंकित किया गया कि किसी प्रकार की रशीद नहीं काटी जाती, कई दिनों तक कोई रशीद काटने नहीं पहुंचा, सोमवार को फिर से रमेश कश्यप पुत्र कालीचरण निवासी दीनदयालबाग अवैध रशीद मृत्यु प्रमाण पत्र के नाम पर काटते पकड़ा गया, पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पांचाल घाट चौकी प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को शांति भंग में गिरफ्तार किया जायेगा।

Most Popular

Recent Comments