Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबीजेपी जिलाध्यक्ष व सांसद के घर आ रहे केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा

बीजेपी जिलाध्यक्ष व सांसद के घर आ रहे केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत व जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता व उनके परिजनों को सांत्वना देनें केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा पंहुच रहे| उनका कार्यक्रम भी आ गया है|



भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री और उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में राज्य मंत्री बीएल वर्मा का जनपद में आने का कार्यक्रम आ गया है | दरअसल भाजपा जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता की माता पूर्व बीजेपी प्रत्याशी नगर पालिका फर्रुखाबाद सुषमा गुप्ता का निधन 13 नवंबर को हो गया था| सांसद मुकेश राजपूत के भाई राजीव राजपूत का निधन भी 16 नवंबर को हो गया था| दोनों ही नेताओं का परिवार शोक में है | लिहाजा मंत्री बीएल वर्मा गुरुवार को दोपहर नेताओं के घर पंहुच कर शोक संवेदना प्रकट करेंगे|
सांसद के किया भाई के लिए शांतपाठ का आयोजन
सांसद मुकेश राजपूत ने भाई राजीव राजपूत के निधन पर शान्तिपाठ का आयोजन अपने चिलसरा स्थित कालेज में किया| जिसमे सांत्वना देनें को लोग उमड़े | सुबह सांसद के पैतृक निवास पल्ला चोबदारान पर हवन हुआ व कन्या भोज कराया गया। इसके बाद सांसद के विद्यालय चंद्रावती इंटर कालेज राम पुर ढपरपुर में पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यपाल सिंह, स्वामी विवेकानंद मैनपुरी आश्रम, विधायक नागेंद्र सिंह पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार,जिला महामंत्री फतेहचंद राजपूत,राम सनेही बाथम, सपा जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह, महासचिव इलियास मंसूरी, प्रदेश सचिव सर्वेश अंबेडकर ,मनोज राजपूत, ब्लाक प्रमुख शमशाबाद के प्रतिनिधि राम किशोर राजपूत, सुधांशु दत्त द्विवेदी, पूर्व विधायक अमर सिंह खटिक, जितेंद्र सिंह राजावत, विमल कटियार, दिनेश मिश्रा, राकेश राजपूत, संजीव राजपूत, अनूप मिश्रा, संदेश राजपूत आदित्य मिश्रा, धीरेंद्र वर्मा,अमित राजपूत, अर्पित राजपूत, ओम प्रकाश वर्मा, राकेश राजपूत आदि रहे| व्यवस्था भाजयुमो के जिला महामंत्री राहुल राजपूत ने देखी।

Most Popular

Recent Comments