फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) यातायात पुलिस नें यातायात माह के तहत वाहन चालकों को ट्राफिक नियमों के प्रति जागरूक किया| उन्हें किसी भी कीमत पर ट्राफिक नियम ना तोड़ने की नसीहत दी|
यातायात प्रभारी सतेन्द्र कुमार नें शहर में छोटे व बड़े वाहन के चालकों, बस चालकों को यातायात नियमों के प्रति सचेत किया| उन्होंने वाहन चालकों को बताया कि यातायात नियमों का पालन किसी डर या भय से नहीं, बल्कि मन से करें। सभी लोग सड़क पर यात्रा करते समय नियमों का पालन करना शुरू कर दें तो निश्चित रूप से घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लग जाएगी। बाइक चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग कत्तई न करें, इसके अलावा हेलमेट अवश्य लगाएं। जब तक लोग जागरूक होकर वाहन नहीं चलाएंगे, तब तक सड़क दुर्घटना में कमी नहीं आ पाएगी। वाहन चलाते समय वैध लाइसेंस साथ में रखें। कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। वाहनों में ओबरलोड सबारी व माल ना भरें| वर्तमान समय मे हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों की जानकारी सबको होना चाहिए। टीआई ने चालकों को बताया कि उन्होंने बताया की जीवन एक अनमोल धरोहर है, इसे वाहन चलाते समय सुरक्षित बचा कर के ही वाहन चलाना चाहिए। वाहन चलाते समय संकेतों का ध्यान रखना चाहिए। सड़क पर लगे यातायात चिन्हों आदेशात्मक, आदेश का उल्लंघन करने पर दंड, सूचनात्मक सुख सुविधाओं से वंचित, संकेतात्मक तथा वाहनों चालकों द्वारा वाहन चालते समय संकेतों का ध्यान रख कर ही वाहन चलाना चाहिए।