फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन एलर्ट मोड़ में है| घाट पर सुरक्षा व्यवस्था व अन्य व्यस्थाओं का जिलाधिकारी डा. वीके सिंह व एसपी आलोक प्रियदर्शी नें जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिये|
दरअसल छठ पूजा चल रही है| बुधवार यानी आज खरना मनाया जा रहा है| जिसके बाद गुरुवार को शाम पांचाल घाट पर व्रती महिलाएं अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी| जिससे गुरुवार शाम को पांचाल घाट गंगा तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी| शुक्रवार को उदयीमान सूर्य को अहेले सुबह अर्घ्य देकर महाव्रत की इतिश्री की जायेगी| लिहाजा जिलाधिकारी द्वारा छठ पर्व पर पांचाल घाट पर लाईट की पर्याप्त व्यवस्था करने बैकअप के लिये जनरेटर,पूरे घाट को झालरों के द्वारा सजाने, नदी के किनारों पर बैरिकेडिंग करने, मेडिकल कैम्प लगाने, एम्बुलेन्स तैनात करने, तट का समतलीकरण कराने, साफ सफाई कराने, नाव, नाविक व गोताखोरों की तैनाती करने व नदी में वोट द्वारा पेट्रोलिंग कराने व पर्याप्त पुलिस व्यवस्था करने के निर्देश दिये। एएसपी डा. संजय सिंह, एडीएम सुभाष चन्द्र प्रजापति आदि रहे|