Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअपराधी का इनकाउंटर हत्या नही: सांसद

अपराधी का इनकाउंटर हत्या नही: सांसद

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते दिन आये नेता विरोधी दल माता प्रसाद पाण्डेय नें कहा था कि यूपी सरकार एनकाउंटर नही हत्या करा रही| जिसका जबाब सांसद मुकेश राजपूत ने दिया| उन्होंने कहा कि अपराधियों का एनकाउंटर हत्या नही हो सकता|


शहर के ठंडी सड़क स्थित अपने आवास पर सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि दीपावली पर सभी बिजली कर्मचारी चौबीस घंटे बिजली की आपूर्ति करे। 5 नवंबर तक बिजली चेकिंग के नाम पर जनता को न परेशान करे और न ही जनता पर बिजली काटने की कोई कार्यवाही करे। सांसद ने कहा कि वाहन चेकिंग के नाम कोई भी पुलिस अधिकारी जनता को परेशान न करे। यदि कोई हेलमेट नहीं लगाए है तो उसे समझायें| उन्होंने कहा कि पीएम आवास ग्रामीण व शहरी का सर्वे चल रहा है जिसमे किराए पर रहने वाले एवम् झोपड़ी वाले अपना नाम प्रधान मंत्री आवास के लिए सर्वे में दर्ज करवायें। अगले पांच साल तक सर्वे में नाम आने पर ही भूमिहीन
लोगो को पीएम आवास मिलेगा | नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद के प्रदेश सरकार इनकाउंटर नहीं हत्याएं कर रही के जवाब में सांसद ने कहा कि अपराधी का इनकाउंटर हत्या नही है क्योंकि रेप, मर्डर और जमीन कब्जे वाले यह माफिया हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कही भी दंगा नहीं हुआ, क्योंकि दंगाइयों की जगह जेल में है।भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा एक राजपूत सैनिक शहीद हो गया था, उसे भाजपा अपनी श्रद्धांजलि देती है और उनके परिवारी जनों के साथ भाजपा सहानुभूति पूर्वक साथ खड़ी है। महामंत्री हिमांशू गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष फतेहचंद्र राजपूत, संकिसा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल राजपूत, अनूप मिश्रा आदि रहे।

Most Popular

Recent Comments