फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीती रात पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी नें थाना मऊदरवाजा व नवाबगंज की तैनाती सहित कई चौकी इंचार्ज भी इधर से उधर किये हैं |
थाना नवाबगंज के प्रभारी बलराज भाटी को थानाध्यक्ष मऊदरवाजा, कायमगंज की मंडी चौकी प्रभारी विद्या सागर तिवारी थानाध्यक्ष नवाबगंज बनाया गया है| राजेपुर के अपराध निरीक्षक मो. कामिल खां को इसी पद पर शहर कोतवाली में भेजा गया है| निरीक्षक अपराध मऊदरवाजा कामता प्रसाद को निरीक्षक अपराध राजेपुर, उप निरीक्षक बलवीर सिंह डागी
को मऊदरवाजा को फतेहगढ़ के कर्नलगंज चौकी का प्रभारी बनाया गया है| उपनिरीक्षक मऊदरवाजा मोहित मिश्रा को प्रभारी चौकी मेडिकल कालेज से पांचाल घाट चौकी का प्रभारी बनाया गया है| उप निरीक्षक अजय सिंह को थाना राजेपुर से प्रभारी चौकी मेडिकल कालेज मऊदरवाजा,उप निरीक्षक नितिन कुमार को कोतवाली कायमगंज से प्रभारी चौकी बीबीगंज बनाया गया है| उप निरीक्षक जगदीश वर्मा को कर्नलगंज चौकी से कोतवाली कायमगंज, उप निरीक्षक कल्पेश चौधरी को पांचाल घाट से मऊदरवाजा, उप निरीक्षक
राजबहादुर सिंह को मोहम्मदाबाद से न्यायालय सुरक्षा, उपनरीक्षक नीलेश कुमार शमसाबाद से महिला थाना, उप निरीक्षक अबधेश कुमार चौकी चिल्सरा से मंडी चौकी प्रभारी कायमगंज , उप निरिक्षक जगभान सिंह को थाना अमृतपुर से प्रभारी चौकी चिल्सरा, महिला उपनिरिक्षक हर्ष मुखी को थाना कादरी गेट से न्यायालय सुरक्षा में भेजा गया है| पुलिस लाइन से महिला दारोगा हेमलता को थाना मोहम्मदाबाद भेजा गया है|