फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) धान की फसल बिक्री कर टैम्पों से आ रहे किसान की जेब काटकर दीवाली पर दीवाला कर दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम तौफीक मढैया के निवासी राम सिंह राजपूत सोमवार को अपना धान बेचे ने अल्लाहगंज गए हुए थे घर आते समय राजेपुर टेंपो में बैठे हुए थे तभी दो युवक जाकर उनके पास बैठ गए और अलीगढ़ से दौलतपुर चकई के बीच बदायूं रोड पर उनकी जेब में रखे 47,000 रुपये साफ कर दिये| थाना प्रभारी मिनेश पचौरी नें बताया कि घटना के सम्बन्ध में कोई जानकारी नही मिली है| तहरीर मिलने पर जाँच की जायेगी|