पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस स्मृति दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शहीद हुए पुलिसकर्मियों की बहादुरी और उनकी शहादत को याद किया गया। इस मौके पर फतेहगढ़ पुलिस लाइन में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे उन पुलिस कर्मियों के बलिदान को सम्मान दिया गया, जिन्होंने कर्तव्य के दौरान अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।

पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी नें शहीद पुलिस कर्मियों को सलामी देकर उनके बलिदान को याद किया | एसपी नें कहा कि 21 अक्टूबर 1959 को भारत की उत्तरी सीमा पर लद्दाख की चोटियों में सजग प्रहरियों के रूप में ड्यूटी करते हुए हमारे “केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल” के 10 जवानों ने चीनी सैनिकों के अचानक हुए हमले में मातृ-भूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहूति दी थी। उन्हीं वीर जवानों की याद में प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को सम्पूर्ण भारत के पुलिस जन वीरगति को प्राप्त हुए अपने साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं| सलामी के दौरान मौन भी रखा गया| सीओ सिटी एश्वर्या उपाध्याय, सीओ मोहम्मदाबाद अरुण कुमार, सीओ अमृतपुर रविन्द्र नाथ राय रहे|