सड़क सुरक्षा पखवाड़ें का समापन, दिलायी शपथ

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सड़क सुरक्षा पखबाड़े का समापन बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान कर दिया गया| जिसमे बेहतर कार्य करने वाले यातायात कर्मियों को सम्मानित भी किया गया |
फतेहगढ़ के पीडी महिला पीजी कालेज, फतेहगढ़ में जिलाधिकारी फर्रूखाबाद डा0 वी0के सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

एआरटीओ (प्रशासन) वीएन चौधरी ने कहा कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सभी व्यक्ति दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने तथा पीछे बैठा हुआ व्यक्ति भी हेलमेट पहनें। चार पहिया वाहन चालक व सवारी हमेशा सीटबेल्ट लगाकर ही वाहन चलायें। लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करें ,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें तथा शराब पीकर एवं नशे की हालत में वाहन न चलायें।
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा अधिक गहनता के साथ प्रवर्तन कार्यवाही करने के लिये कहा सभी अधिकारियों,कर्मचारियों, अध्यापकों, एनसीसी के कैडैटों तथा छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा शपथ करायी गयी। जिलाधिकारी द्वारा जनपद फर्रूखाबाद के दुर्घटना के ऑंकड़ों पर सन्तोष व्यक्त करते हुये दुर्घटनाओं की संख्या शून्य करने पर बल दिया गया। गुड सेमेरिटन के रूप में यातायात कर्मियों को सम्मानित किया गया|
यह ही दुर्घटना में मौत के आंकड़े
फर्रूखाबाद में वर्ष 2023 में माह जनवरी से सितम्बर तक 304 सड़क दुर्घटनायें घटित हुई, जिनमें 153 व्यक्तियों की मृत्यु हुई तथा 212 व्यक्ति घायल हुये। साल 2024 में माह जनवरी से सितम्बर तक 274 सड़क दुर्घटनायें घटित हुई, जिनमें 147 व्यक्तियों की मृत्यु हुई तथा 205 व्यक्ति घायल हुये। वर्ष 2023 की तुलना में वर्ष 2024 में दिनांक 01 जनवरी से 30 सितम्बर तक दुर्घटनाओं की संख्या में 9.87 प्रतिशत की कमी हुई है, मृतकों की संख्या में 3.92 प्रतिशत की कमी हुई है तथा घायलों की संख्या में 3.30 प्रतिशत की कमी हुई है। संचालन वैभव सोमवंशी नें किया| कालेज की प्राचार्या, रोड सेंफ्टी क्लब के संयोजक आलोक बिहारी लाल, एमआईसी के प्रधानाचार्य गिरजाशंकर, लेखाकार पंकज गुप्ता आदि रहे|