जागरण में मां का गुणगान सुन झूमे भक्त

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शरदीय नवरात्र के अवसर पर जगह-जगह देवी जागरण काआयोजन किया गया| देवी जागरण में श्रद्धालु रात भर झूमते रहे। कलाकारों द्वारा प्रस्तुत झांकियां देख श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हुए। भक्तों ने जयकारे लगाऔर तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साह बढ़ा दिया।

मां की जोत जलाकर पूजा-अर्चना के साथ जागरण का शुभारम्भ किया गया। इसके बाद कलाकारों ने विघ्न विनाशक भगवान श्रीगणेश की स्तुति कर जागरण को गति प्रदान की। लाल दरबाजा रोडबेज बस अड्डा के निकट प्राचीन शिव मन्दिर पर जागरण का आयोजन किया गया| जिसमे माता का भजन दुनिया वाले जलते हैं, हम तो मइया के भरोसे चलते हैं प्रस्तुत किया, श्रद्धालु भक्ति में सराबोर हो गए।जैसे ही कलाकारों ने माता के लांगुर गाने शुरू किए तो उत्साहित श्रद्धालु झूम उठे। वहीं कलाकारों ने विभिन्न आकर्षक झांकियां भी प्रस्तुत कीं। तन्नु राठौर, सुरजीत राजपूत, सुमित कुमार, उमा शंकर, हीरा लाल व श्याम मिश्रा आदि ने व्यवस्था देखी|
भक्तों ने की आठवीं बार माता की स्थापना
खतराना मोहल्ले में भक्तो ने बड़ी श्रद्धा भाव से माता की स्थापना की है| जहां प्रतिदिन सुबह और शाम को मां की भव्य आरती कर एवं भोग अर्पित किया जाता है l समाज को सही दिशा दिखाने के लिए लीलाओं का प्रस्तुतिकरण होता है| इसी क्रम में मां काली का रौद्र रूप नृत्य प्रस्तुत किया गया| मुख्य व्यवस्थापक विवेक शुक्ला, सतीश वाजपेयी, राजेंद्र कुमार दीक्षित, अशोक शुक्ला, राजीव तिवारी व बब्बू दीक्षित, कोमल पांडेय, गौरव मिश्रा आदि रहे|