‘भाव’ खा रहे दशानन: बाजारों में रावण के छोटे पुतलों की धूम

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)विजय दशमी को लेकर बच्चों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। बाजारों में छोटे पुतलों की भी खूब धूम है। बच्चों के मनोभाव को देखते हुए बाजार में रावणों के छोटे पुतलों की बिक्री खूब हो रही है।

दशहरा पर्व पर रामलीला मैदान के साथ गली मोहल्लों में भी बच्चों द्वारा रावण दहन करने का क्र्रेज देखने को मिलता है। बच्चे अपने चंचल बाल मन को रामलीला का स्वरूप देनें का भी प्रयास करते हैं। गली मोहल्लों के बच्चे एकत्र होकर पहले तो गलियों में रामलीला करते हैं और इसके बाद रावण के छोटे पुतलों का दहन भी करते हैं। बच्चों की बाल क्रीड़ा में बड़े-बड़े भी हिस्सा लेने से नहीं चूकते हैं। इस मौके को भुनाने में बाजार भी आगे दिख रहे हैं। बाजार में रावण के छोटे पुतलों की बिक्री हो रही है।
शहर के बढ़पुर में रावण के पुतले सड़क किनारे बिक्री के लिए रखे गये हैं | लगभग 7 फीट के पुतले की कीमत लगभग 1500 रूपये रखी गयी है| पुतला कारीगर नीरज निवासी फतेहगढ़ नें बताया कि छोटे पुतले की खूब मांग है| इसकी बिक्री भी खूब है|