फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) दवा कम्पनी के अधिकारियों के अनधिकृत रूप से काम का दबाब बनाये जाने से तनाव में आये दवा प्रतिनिधि कीअचानक हदय घात होनें से मौत हो गयी| मामले में दवा कम्पनी के अधिकारियों के खिलाफ तहरीर दी गयी है|
शहर के मोहल्ला नुनहाई निवासी विपिन वाजपेयी हेट्रो हेल्थ केयर की जेक्सन कम्पनी के आगरा डिवीजन आगरा में दवा प्रतिनिधि थे| सोमवार अहले सुबह विपिन की उनके घर पर ही हार्ड अटैक आनें से मौत हो गयी| मृतक की पत्नी ज्योति वाजपेयी नें कोतवाली पुलिस को तहरीर दी| जिसमे आरोप लगाया कि दवा कम्पनी के जोनल मैनेजर राजेश त्रिपाठी, रीजनल मैनेजर चेतन शर्मा विपिन के ऊपर काम का अनैतिक दबाब बना रहे थे| वह 15 सालों से फर्रुखाबाद में ही कम्पनी का काम देख रहे थे, लेकिन पिछले 6 महीने पूर्व से ही दबाब के चलते तबादला आगरा किया गया | आगरा तबादले के बाद से ही विपिन दबाब महसूस कर रहे थे| पिछले 4 अक्टूबर को विपिन को गाजियाबाद बुलाकर दोनों अधिकारियों नें दबाब बनाया| जिससे तनाव में आकर विपिन की सोमवार सुबह हदय गति रुक जानें से मौत हो गयी| साथी की मौत पर एमआर एसोसिएशन भी आक्रोशित है |