Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएम्बुलेसं व कार में भिडंत, फतेहगढ़ के चिकित्सक सहित नौ घायल

एम्बुलेसं व कार में भिडंत, फतेहगढ़ के चिकित्सक सहित नौ घायल


फर्रुखाबादल:(जहानगंज/नगर संवाददाता) शुक्रवार को एम्बुलेंस व कार की भिंडत हो गयी जिसमे फतेहगढ़ के चिकित्सक सहित 9 गंभीर रूप से घायल हो गये| उन्हें उपचार के लिए सरकारी एम्बुलेंस से लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये |

कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला हाथीखाना निवासी डा. बाल गोविन्द दुबे व शान्ति नगर फतेहगढ़ निवासी भोला सिंह श्रीवास्तव के साथ मैंनपुरी जा रहे थे | देखें वीडियो https://youtu.be/3OAOnpTyllk?si=UenKKNgBEukVPE29 उसी दौरान थाना जहानगंज के ग्राम रतनपुर के निकट मुख्य मार्ग पर सामने से आ रही एम्बुलेंस से कार की जोरदार आमने-सामने की टक्कर हो गयी| जिससे चिकित्सक की कार सड़क किनारे खड्ड
में चली गयी और उसके अगले भाग के परखच्चे उड़ गये | वहीं एम्बुलेंस में छिबरामऊ निवासी 27 वर्षीय कमलेश पुत्र बालेश अपनी पत्नी 30 वर्षीय सन्नो को तबियत खराब होनें पर एम्बुलेंस से फर्रुखाबाद ला रहे थे| दुर्घटना होनें से एम्बुलेंस में लेटी बीमार सन्नो के साथ ही उसका पति कमलेश एम्बुलेंस चालक अंकुर निवासी हापुड, 36 वर्षीय हरीकिशन पुत्र सुरेश, 40 वर्षीय श्रीकृष्ण पुत्र रामेश्वर दयाल, 40 वर्षीय कुसुमलता पत्नी पिंटू, 55 वर्षीय कृष्णपाल पुत्र भैरव भी घायल हो गये | सूचना मिलने पर दारोगा अच्छे लाल पाल मौके पर पंहुचे और सभी घायलों को उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस से लोहिया अस्पताल भेजा |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments