Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसट्टा माफिया हसनैन की पचासी लाख की सम्पत्ति कुर्क

सट्टा माफिया हसनैन की पचासी लाख की सम्पत्ति कुर्क

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) पुलिस नें सट्टा माफिया हसनैन पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए पचासी लाख पैतालीस हजार रूपये की सम्पत्ति को कुर्क किया है|
जिलाधिकारी के आदेश पर तहसीलदार सदर श्रद्धा पाण्डेय व थानाध्यक्ष मऊदरवाजा भोलेंद्र चतुर्वेदी नें पुलिस बल के साथ सट्टा माफिया हसनैन निवासी खटकपुरा व सह अभियुक्त रोहित पुत्र मोहम्मद सरवर उर्फ छोटे के साथ ही कुल 13 लोगों के द्वारा अर्जित कुल सम्पत्ति पचासी लाख पैतालीस हजार रूपये की कुर्क की गयी|
माफिया अनुपम दुबे की कार कुर्क
प्रभारी निरीक्षक भोलेंद्र चतुर्वेदी नें माफिया अनुपम दुबे की एक कार को कुर्क किया है| जिसकी कीमत 7 लाखपचहत्तर हजार रूपये है|

Most Popular

Recent Comments