खबर का असर: कोल्ड स्टोरेज के संचालक के खिलाफ मुकदमा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बीते दिनों कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस का रिसाब हुआ था| जिसमे जेएनआई नें प्रमुखता से प्रकाशित किया था| जिसमें अविधिक रूप से भंडारण व फायर आदि का कार्य पूरा ना होना और एनओसी भी ना होनें की खबर प्रकाशित हुई थी| मामले में कोल्ड स्टोरेज संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है| कोतवाली मोहम्मदाबाद के सकवाई स्थित सुमंगलम कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया का रिसाब हुआ था| जिसमे कड़ी मसक्कत के बाद दमकल ने आग पर काबू पाया | लेकिन जब जेएनआई नें बिना एनओसी के आलू भंडारण के साथ ही अमोनिया रोधी सूट ना होना आदि खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी| जिसको गंभीरता से लेते हुए आलू व साक भाजी विकास अधिकारी-जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय के लिपिक शिवम की तहरीर पर पुलिस ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया| उ0प्र0 कोल्ड स्टोरेज विनियमन अधिनियम 1976 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।