Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबहन के घर गया वृद्ध फांसी पर झूला, परिजनों में मातम

बहन के घर गया वृद्ध फांसी पर झूला, परिजनों में मातम

फर्रुखाबाद:(राजेपुर/अल्लागंज संवाददाता) बहन के घर गये वृद्ध नें फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली| घर सूचना आनें पर मृतक के परिजनों में चीख-पुकार मच गयी| पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|
राजेपुर थाना क्षेत्र ग्राम दहेलिया निवासी 70 वर्षीय प्रकाश अग्निहोत्री 20 दिन पूर्व अपने गाँव से अपनी बहन पुन्ना पत्नी रामू कनकपुर रूपापुर हरदोई के घर गए थे| सुबह 6 बजे प्रकाश अपनी बहन पुन्ना से गाँव जानें की कहकर निकले, कुछ समय बाद उसका शव ग्राम रूपापुर के निकट ही नीम के पेड़ में प्लास्टिक की रस्सी से फांसी पर झूलता मिला| अल्लाहगंज पुलिस मौके पर पहुंची | अल्लाहगंज थाने की पुलिस ने वृद्ध का शव का पंचनामा भरकर शहजहाँपुर में पोस्टमार्टम कराया है|

Most Popular

Recent Comments