Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSडा. विपुल अग्रवाल के अस्पताल में हुई मारपीट में जबाबी एफआईआर

डा. विपुल अग्रवाल के अस्पताल में हुई मारपीट में जबाबी एफआईआर

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) डा. विपुल अग्रवाल के अस्पताल में हुई मारपीट के मामले में पुलिस नें जबाबी एफआईआर दर्ज की है| वहीं पुलिस नें डा. विपुल से भी पूंछतांछ की|
थाना कादरी गेट के आवास विकास निवासी डॉ. विपुल अग्रवाल के अपस्ताल में मेडिकल संचालक जयवीर सिंह चौहान नें दर्ज करायी गयी एफआईआर में पूर्व छात्र संघ महामंत्री व मेडिकल संचालक पंकज अवस्थी, मनोज अवस्थी, पंकज शर्मा व 10-15 अज्ञात के खिलाफ लाठी-डंडो से मारपीट का आरोप लगाया है| जयवीर नें आरोपियों से जान का खतरा बताया|
वहीं दूसरे पक्ष से पंकज अवस्थी निवासी कादरी गेट नें दर्जकरायी जबाबी एफआईआर में उसके मेडिकल के सामने वेदांता अस्पताल में आये लोगों की कई बाइकें खड़ी थी| इस तरह आये दिन बाइके खड़ी रहती है इस बारे में डा. विपुल अग्रवाल से भी कई बार अवगत कराया गया | बीते गुरुवार को भी बाइकें मेडिकल के बाहर खड़ीं थीं जिन्हें हटाने को कहा तो आरोपी जयवीर सिंह व 7 अन्य लोग मारपीट करने लगे | उसी दौरान जयवीर सिंह अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल लाया और लहराते हुए चला गय

Most Popular

Recent Comments