Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसेवा पकवाड़ा पर दिव्यागों को उपकरण किये वितरित

सेवा पकवाड़ा पर दिव्यागों को उपकरण किये वितरित

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) पीएम मोदी के 74 जन्मदिन के अवसर पर भाजपा के सेवा पखबाडा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसमे दिव्यांगो को उपकरण का वितरण कर झाड़ू भी लगायी गयी |
सेवा पकवाड़ा कार्यक्रम के तहत सांसद मुकेश राजपूत, विधायक सुशील कुमार शाक्य, ब्लॉक प्रमुख पल्लव सोमवंशी ने हनुमान मंदिर पर झाड़ू लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया| ब्लॉक कैंपस में वृक्षारोपण किया| ब्लॉक में आयोजित दिव्यांग जनों के सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में सांसद ने कहा भाजपा आज से 2 अक्टूबर तक गरीबों की सेवा कर सेवा पखवाडा कार्यक्रम करेंगी| 14,41,000 की लागत से 108 दिव्यांगो को सहायक उपकरण वितरित किए जायेंगे| जिन लोगों को इस बार उपकरण नहीं मिल पाये उन लोगों को जनवरी माह में पुनः कैंप लगाकर उपकरण दिया जाएंगे| सांसद ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपी| सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में भाजयुमो द्वारा रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया| जिसमें युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने रक्तदान किया
विधायक सुशील शाक्य ने कहा हमारे जिले के एक सांसद रहे जिन्होंने जाकिर हुसैन ट्रस्ट में 125 बीघा कीमती जमीन नाम कर ली तथा घोटाला किया| प्रदेश के एक अन्य मुख्यमंत्री अपने गांव में नाच गाना करते हैं, जबकि भाजपा गरीबों की सेवा में विश्वास रखती है|
कार्यक्रम में अभिषेक त्रिवेदी दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक, अमित राजपूत, परियोजना निदेशक कपिल कुमार, खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार जायसवाल, एडी ओ पंचायत अजीत पाठक, सहायक प्रबंधक सहकारिता संदीप कुमार, सुदेश त्रिवेदी, थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार सोलंकी, डॉ. आरिफ सिद्दीकी, फार्मासिस्ट आलोक कटियार, डॉक्टर प्रमित राजपूत मौजूद रहे|
जमीन पर बैठे नजर आये दिव्यांग
कार्यक्रम में आये दिव्यांग घंटो जमीन पर बैठ नजर आये| ब्लॉक स्तर से अधिकारियों ने कुर्सियों तक की व्यवस्था नहीं कर पायी|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments